ज़माजसेवी सूर्यावत्स ने मनाया राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी पूण्य तिथि - City Channel

Breaking

Sunday, January 30, 2022

ज़माजसेवी सूर्यावत्स ने मनाया राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी पूण्य तिथि

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई/झाझा : रविवार को राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी पूण्य तिथि सूर्या वत्स के द्वारा गांधी चौक स्थित गाँधी जी की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें सूर्या वत्स ने बतलाया कि आज की तारीख भारतीयों के लिए काला अध्याय रहेगा इस कलंक से हम भारतीय कभी नहीं बच सकते है। जिस महात्मा की पुजा संसार कर रही है उसे मारने का कलंक हमारे देश के सबसे बड़े आतंकवादी हमारे देश के थे। फिर कहा की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, यही वजह है कि इस दिन को संपूर्ण राष्ट्र ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाता है। गांधीजी का व्यक्तित्व ही ऐसा है कि उनसे जितना सीखा जाए उतना कम है। गांधीजी ने अपने आदर्शों के आधार पर ऐसे बड़े-बड़े काम किए हैं, जो कि मिसाल बन गए। गांधीजी ने अपने जीवनकाल में कई सारी बातें ऐसी कहीं हैं, जो कि जानने और अपने जीवन में उतारने योग्य है। सूर्या वत्स बतलाया कि गांधी जी के विचार थे कि सुबह का पहला काम ये करें कि इस दिन के लिए संकल्प करें कि मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा। नहीं। मैं केवल भगवान से डरूं। मैं किसी के प्रति बुरा भाव न रखूं। मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं। मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों  को सह सकूं।
 आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए। मानवता सागर के समान है; यदि सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता।
आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए। मानवता सागर के समान है; यदि सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता। इस श्रद्धांजलि अर्पित करने मे उर्मिला, सोनी, दीलिप वर्णवाल, प्रकाश वर्णवाल, रंजीत रावत, प्रकाश यादव, धनपत सिंह सामिल हुई।

No comments:

Post a Comment

Pages