Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,
जमुई/झाझा: नगर अंतर्गत सन फ्लावर एकडेमी के प्रागंण मे प्राईवेट स्कूल चिल्ड्रेन एंड वेलफेयर एसोशिएशन जमुई की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा ने किया। बैठक मे प्रखंड सहित जिला के सभी प्राईवेट स्कूल के संचालक शामिल हुये। बैठक मे जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल मे जब हर कार्यक्रम को आयोजित किया जा सकता है तो विद्यालय खोले जाने मे सरकार को क्या आपत्ति आ रहा है।पिछले दो सालो से कोरोना के आड़ मे पूरे देश मे शिक्षा व्यवस्था ठप हो चुका है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अनुसार 2020 मे कोरोना काल मे प्राईवेट स्कूल को प्रवासियो के लिये कोविड सेंटर बनाया गया जिसमे प्राईवेट स्कूल ने भरपूर सहयोग दिया लेकिन जब प्राईवेट स्कूल को खोले जाने की बात की सरकार कोरोना का हवाला देते हुये स्कूल को बंद रखने का फरमान जारी कर दिया। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि प्राईवेट स्कूल मे कोरोना गाईडलाइन का पालन करवाया जाता है लेकिन बिहार सरकार ने 30 दिसंबर 2021 से 6 जनवरी 2022 तक विद्यालयों को बंद करवाने का आदेश पारित किया गया। सरकार की यह सोची समझी रणनीति के कारण आज पूरे देश मे शिक्षा व्यवस्था चैपट होती जा रही है। कोरोना काल के कारण विधालयो को स्कूल फी नही आया जिसके कारण आज स्कूल कर्मियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। अगर सरकार पूर्ण लाॅकडाउन नही लगा सकती है तो कोरोना प्रोटोकाॅल के अंतगर्त शिक्षण संस्थान को भी खोले जाने की अनुमति दे। अगर सरकार ऐसा नही करती है तो 7 जनवरी से एसोशिएशन की ओर से भव्य आंदोलन किया जायेगा। मौके पर विधालय संचालक एम अख्तर, सुरेंद्र निराला, पुरूषोतम, विजय पासवान, अभिषेक सिंह, प्रवीण सिन्हा, अमर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment