Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
उन्होंने मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व है। श्री सुमन ने हाल के दिनों में हासिल जमुई जिला पुलिस बल की उपलब्धियों को परिभाषित करते हुए कहा कि वर्त्तमान समय में नक्सली मांद में हैं और अपराधी बैकफुट पर नजर आने लगे हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ जवानों को पुलिस - पब्लिक सम्बंध को और बेहतर बनाए जाने का संदेश देते हुए कहा कि नक्सल और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह आवश्यक ही नहीं वरन अनिवार्य है। एसपी श्री सुमन ने उपस्थित जनों को उत्कृष्ट सेवा के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाया और उन्हें पूरे जज्बे के साथ दायित्वों का निर्वहन किए जाने का संदेश दिया। उन्होंने अतिथियों , जवानों के साथ जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी।
पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य कमांडर जवाहर राय और द्वितीय कमांडर हरेराम कुमार के साथ जवानों ने प्रभावशाली परेड का प्रदर्शन किया और प्रशंसा के पात्र बने। सीबीएसई मान्यता प्राप्त ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियों ने राष्ट्रगान का गायन कर गणतंत्र दिवस को गरिमा प्रदान किया वहीं इसी स्कूल के बैंड ग्रुप ने रोचक धुन बजाकर खूब तालियां बटोरी।
डीडीसी आरिफ अहसन , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , सीआरपीएफ के कमांडेंट , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , पुलिस अधिकारी राजीव कुमार , शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा , समाजसेवी सूर्यावस्त , सत्यजीत मेहता समेत कई अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित जन गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह के गवाह बने और इसे यादगार बनाया।
No comments:
Post a Comment