Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी संवाददाता जमुई से राकेश कुमार की रिपोर्ट,
जमुई : पंजाब नेशनल बैंक के जमुई शहर स्थित बोधवन तालाब के निकट अपने कार्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस बहुत ही देशभक्ति और उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार बादल ने ध्वजारोहण किया।
इसके पश्चात उन्होने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज सम्पूर्ण देश 73वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। उन्होने देश को आजाद कराने में शहीद हुए अमर बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि यदि पूरे देश ने एकजुटता दिखाते हुये अग्रेजी हुकूमत का विरोध न किया होता तो आज देश की स्थिति कुछ और ही होती। उन्होने स्वतंत्रता आंदोलन के प्रदेश और देश के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सराहा साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी बनती है कि वो भारतीय संविधान की मर्यादा को कायम रखने की हर संभव कोशिश करें। उन्होने कहा कि देश इस दौर में जिस संकट से गुजर रहा है।उस कोविड 19 महामारी में पुरी दुनिया के लिए एक संकट का दौर रहा है, लेकिन अब हम अर्थव्यवस्था में सकारात्मकता सुधार देखते हैं। वैक्सीन के आगमन के साथ इसका प्रभाव घट रहा है। हम आशा की किरण लाने के लिए अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं, हमारी चिकित्सा बिरादरी और स्वास्थ्य सेवा उद्योग द्वारा दिए गए योगदान और जिम्मेदारी को सलाम करते हैं।
वहीं शाखा प्रबंधक मनीष कुमार बादल ने पूरे पीएनबी परिवार द्वारा दिखाए गए योगदान और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि बैंक कर्मियों द्वारा जिस साहस के साथ समाज को बैंकिंग सेवा उपलब्ध करा रहे हैं वह भी एक तरह से देश सेवा एवं देशप्रेम का उदाहरण है।
No comments:
Post a Comment