◆जिले में संचालित विकास कार्यों की जानकारी दी और उपलब्धियों को गिनाया।
◆बेहतर कार्य के लिए बीएलओ को सम्मानित किया।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पेय जल निश्चय योजना , हर घर पक्की नाली गली (ग्रामीण) योजना , शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना आदि कार्यक्रम प्रगति पर है और इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
सरकार द्वारा 06 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने हेतु जमुई जिला में 01 किलोमीटर की परिधि में प्राथमिक विद्यालय एवं प्रत्येक 03 किलोमीटर की परिधि में मध्य विद्यालय तथा जिले के सभी पंचायतों में उच्च विद्यालयों की स्थापना का पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है। उन्नयन बिहार योजना के अंतर्गत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु स्मार्ट टीवी सेट अधीष्ठापित किया गया है , जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ होगा। मुख्यमंत्री के द्वारा इसका शिलान्यास किया जा चुका है।
डीएम श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जिले के सदर अस्पताल में सभी स्वास्थ्य उपकरण एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है। कोरोना की जांच हेतु जिले में एंटीजेन , ट्रुनेट एवं आरटीपीसीआर तीनों प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। रोगियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीविका के सहयोग से दीदी की रसोई का संचालन भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर एवं सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील की है कि महामारी के इस दौर में आप सभी घर पर सुरक्षित रहें एवं जब कभी भी घर से बाहर निकलें तब कोरोना गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से अनुपालन करें। इस दरम्यान मास्क अवश्य पहनें एवं सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा की 26 जनवरी भारतीय लोकतंत्र के लिए गौरव दिवस है। इसे हम राष्ट्रीय पर्व के रूप में।मनाते हैं। आज के दिन महादलित टोलों में भी झंडोतोलन समारोह मनाया जाता है जो कि वर्तमान बिहार सरकार के न्याय के साथ विकास की विचारधारा को परिभाषित करता है। उन्होंने मौके पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के निर्माण में बेहतर कार्य करने के लिए जमुई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 155 के बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानियों को शत - शत नमन करते हुए सभी जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियों ने जहां राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस को गरिमा प्रदान किया वहीं इसी विद्यालय के छात्रों ने बैंड और डगा बजाकर कार्यक्रम को जीवंत बनाया। एसएसबी , सीआरपीएफ , बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल , जिला पुलिस बल आदि के जवानों ने भी आकर्षक परेड का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय पर्व को भव्यता प्रदान की।
पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन , डीडीसी आरिफ अहसन , डीटीओ कुमार अनुज , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एएसडीएम प्रकाश रजक , शशांक कुमार , स्वतंत्र कुमार सुमन , शशि शंकर , भारती राज , गुलाब लकड़ा , आर. के. दीपक , डीईओ कपिलदेव तिवारी , डीपीओ सीमा कुमारी , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह , थानाध्यक्ष चंदन कुमार , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा , शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा , शिक्षिका अंजली कुमारी समाजसेवी सूर्यावस्त , सत्यजीत मेहता समेत अधिकांश अधिकारी एवं सम्बंधित जन मौके पर उपस्थित होकर समारोह को यादगार बनाया।
No comments:
Post a Comment