सूचना के आधार पर भारी मात्रा मे ट्रैन से बरामद हुआ शराब - City Channel

Breaking

Tuesday, January 25, 2022

सूचना के आधार पर भारी मात्रा मे ट्रैन से बरामद हुआ शराब

 Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई/झाझा :  सूचना के आधार पर झाझा रेलपुलिस ने झारखंड दिशा से आने वाली गाड़ी पूर्वा एक्सप्रेस के साधारण बोगी के शौचालय से भारी मात्रा मे देशी और बिदेशी शराब  बरामद किया गया। 
जानकारी देते हुये रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त ट्रैन मे भारी मात्रा मे शराब तस्करी की जा  रही है। जिस पर उक्त ट्रैन के झाझा स्टेशन पर लगते ही सर्च अभियान चलाया गया। जिसमे साधारण बोगी मे 5 बड़े झोला लावारिस स्थिति में बरामद हुआ। जिसको संदेह के आधार पर सर्च किया गया तो भारी मात्रा मे देशी और बिदेशी शराब बरामद हुआ। सर्च अभियान के तहत कुल रॉयल झारखंड अंकित 600 एम एल के 283 बोतल बोतल देशी तथा दो झोली में देसी शराब लैला झारखंड निर्मित 300ml का 380 बोतल शराब बरामद हुआ है। वही रेलथाना मे अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages