Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
जानकारी के मुताविक डाक विभाग के केंद्रीय टीम की निरीक्षण को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। हांलांकि कनौदी स्थित वर्तमान मुखिया रुकसाना खातून के मकान में डाकघर का पत्र मजूसा कनौदी एवं शाखा डाकघर कनौदी का बोर्ड भी लगाया गया था। चयनित स्थल को गुब्बारे एवं फूलों से ऐसे सजाया गया जैसे इसे उद्दघाटन किया जाना हो लेकिन उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि अभी स्थलीय निरीक्षण हो रहा है। छः माह बाद क्रियान्वयन किया जाएगा।इस दौरान सहायक निदेशक के साथ जमुई के सहायक डाक अधीक्षक,मुंगेर सह झाझा अनुमंडलीय डाक कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक,आदि की उपस्थिति बताई गई।
No comments:
Post a Comment