गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा चरपथला में जैविक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत - City Channel

Breaking

Sunday, January 30, 2022

गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा चरपथला में जैविक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी संवाददाता चकाई से सुधीर कुमार यादव की रिपोर्ट,

जमुई :  चकाई प्रखंड अंतर्गत चरपथला गांव में संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ हेतु जैविक खेती को अपनाएं कार्यक्रम आयोजित।श्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट चकाई द्वारा चरपथला गांव स्थित आश्रम में सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ हेतु जैविक खेती को अपनाएं कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ग्रामीण चिकित्सक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं व छात्र छात्राओ ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा, पंचायत समिति सदस्य नवीन चन्द्रा, ग्रामीण चिकित्सक संजय कुमार राय व ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष उड़िया बाबा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया।इस मौके पर कोषा अध्यक्ष  कृष्ण मोहन दास उस उड़िया बाबा ने बताया कि जैविक खेती कर ही संपूर्ण स्वास्थ्य को स्वस्थ हम रख सकते हैं।आज के दौर में खाद का उपयोग हर खाद्य पदार्थ उत्पादन में कर रहे हैं जो काफी चिंता का विषय है।इससे आए दिन हमारे शरीर के साथ खिलवाड़ हो रही है।खाद हमारे शरीर में जाते ही विभिन्न तरह की बीमारियों को उत्पन्न कर देती है। जिससे तरह तरह के रोग उत्पन्न हो रहे हैं। इसी कड़ी में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा जैविक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इससे लोगों को जैविक खेती के बारे में बताया जाएगा एवं तरह तरह के रोग निस्तारण हेतु कई तरह के प्रशिक्षण दी जाएगी। जिसे लोग अपने जीवन में उतार कर अपने आप को सुरक्षित रखते हुए देश और समाज को भी सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं उड़ीया बाबा ने बताया कि इस कार्यक्रम की जानकारी देश के प्रधानमंत्री एवं बिहार सरकार को पत्र के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए आचार्य महामंडलेश्वर केलाशानन्द जी महाराज, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या के साथ परामर्श कर ट्रस्ट द्वारा पीएम और सीएम को ज्ञापन सौंप दिया जाएगा। वही उड़िया बाबा ने बताया कि इसके अलावा आश्रम में गौपालन उनके फायदे एवं रखरखाव की जानकारी एवं प्रशिक्षण लोगों को दी जाएगी।साथ ही जो गोचर जमीन को जिन्होंने अतिक्रमण कर उसका उपयोग अवैध तरीके से कर रहे हैं उसकी भी जानकारी पत्र के माध्यम से पीएमओ एवं सीएम को दी जाएगी ताकि गोचर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर उसमें गो पालन और जैविक खाद उत्पादन करने का कार्य की शुरुआत किया जा सके।मौके पर  डॉ अजय कुमार सिंह, प्रमोद पांडेय, अभयनाथ तिवारी,सातो पासवान, पिंकू मिश्रा, गंगाधर साव, सुनील यादव, राजेंद्र कुमार शर्मा, डॉ सुरेश राय, सदानंद राय, संजय कुमार राय, कंचन कुमार राय, सुरेश वर्मा, सावित्री देवी, मीरा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages