Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,
जमुई/झाझा : जिलाधिकारी जमुई के निर्देशानुसार झाझा में वैक्सीनेशन हेतु नामित सत्र स्थलों पर संक्रमण को पछाड़ने के लिए टीका दिया जा रहा है । रेफरल अस्पताल के प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीका दिये जाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है । वहीं उन्होंने ने बताया कि रविवार को अभियान टीकाकरण कार्य प्रखंड क्षेत्र मे चलाया गया। इस दौरान झाझा स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंड क्षेत्र में 77 स्थलों पर कैंप तथा डोर टू डोर अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुये रेफरल असप्ताल प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि 15-18 वर्ष बाले 26 किशोर किशोरियों को वैक्सीन दिया गया , 18 से अधिक उम्र वालो मे फर्स्ट डोज 221 और सेकंड डोज 749 , लोगों ने लिया वही 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले को 43 लोगो को कोविड 19 का टीका दिया गया। टोटल प्रखंड में 1039 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया ।
No comments:
Post a Comment