Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,
जमुई/झाझा : नगर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे चंदवारी मैदान में रेलवे स्टेशन क्लब के कोच हेमंत ट्रॉफी के पूर्व खिलाड़ी दिवंगत विलियम टूडू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार से की गई। जिसका उद्घाटन दिवंगत खिलाड़ी की पत्नी अंजू नाग ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच दुर्गा क्रिकेट क्लब गिद्धौर बनाम यूनिक क्रिकेट क्लब पुरानी बाजार झाझा के बीच खेला गया। टूर्नामेंट मैं दोनों टीमों के बीच हुई टॉप में पुरानी बाजार की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाया जिसमें फुल टू 37 और अभिजीत 15 रन अपने टीम के लिए जुड़ा वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिद्धौर टीम 9.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाया जिससे गिद्धौर टीम टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 3 विकेट से जीता।गिद्धौर टीम से उमेश 15 रन और ऋषि 19 रन का योगदान अपनी टीम के लिये दिया।टूर्नामेंट के पहले मैच में एंपायर की भूमिका सीनियर खिलाड़ी राजू रावत और गौरी शंकर पाल ने किया। स्कोरर में विद्या ने अपना योगदान दिया।टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता अमित कुमार, शशि कुमार, रजनीकांत,रितेश दिलखुश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जो भी टीम हिस्सा ले रही है उससे एंट्री फीस नहीं लिया जा रहा है और प्रत्येक दिन विजेता टीम को पुरस्कार भी दिया जा रहा है वही मैच का स्कोर ऑनलाइन भी किया जा रहा है सीनियर खिलाड़ियों ने बताया कि दिवंगत खिलाड़ी विलियम टू डू अपने खेल प्रतिभा से क्षेत्र सहित पूरे राज्य में चर्चाओं में रहता था ।
[1/31, 6:14 PM] Ashok Mamu: 78 स्थलों पर चला टीका कार्य , 887 लोगों ने लिया कोविड-19 का टीका ।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,
जमुई/झाझा : जिलाधिकारी जमुई के निर्देशानुसार झाझा में वैक्सीनेशन हेतु नामित सत्र स्थलों पर संक्रमण को पछाड़ने के लिए टीका दिया जा रहा है । रेफरल अस्पताल के प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीका दिये जाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है । वहीं उन्होंने ने बताया कि सोमवार को अभियान टीकाकरण कार्य प्रखंड क्षेत्र मे चलाया गया। इस दौरान झाझा स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंड क्षेत्र में 78 स्थलों पर कैंप तथा डोर टू डोर अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुये रेफरल अस्पताल के प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि 15-18 वर्ष बाले में फर्स्ट डोज 24 और सेकंड डोज 16 किशोर किशोरियों को वैक्सीन दिया गया , 18 से अधिक उम्र वालो मे फर्स्ट डोज 235 और सेकंड डोज 433 , लोगों ने लिया वही 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले को 49 लोगो को कोविड 19 का टीका दिया गया। टोटल प्रखंड में 887 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया ।
[1/31, 6:14 PM] Ashok Mamu: सम्मान समारोह एवं बेरोजगारी युवक युवतियों को ग्रुप बनाकर लोन के द्वारा आर्थिक मदद को लेकर हुआ आयोजन ।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,
जमुई/झाझा : रविवार को प्रखंड के प्रकाश नगर छूछनरिया में एक पंयायतीराज प्रतिनिधि सम्मान समारोह एवं बेरोजगारी युवक युवतियों को ग्रुप बनाकर लोन के द्वारा आर्थिक मदद करने को लेकर एक कार्यक्रम अध्यक्षता एसबीआई बेंक पूर्व प्रबंधक वनारासी पासवान एवं मंच संचालन शिक्षक शंभूनाथ जगत बंधु ने किया ।इस मौके पर जदयु अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ पुर्व जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार शैलेश कुमार, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी सिंटू कुमार राज लोजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान, जिला परिषद धर्मदेव यादव, समाजसेवी दिनेश कुमार साव, भारत साव डॉ श्यामसुंदर दिन बंधु, मुखिया ऐसा प्रवीण खातून, सुबोध कुमार,दिलीप मंडल, एवं सहित दर्जनों कि संख्या उपस्थित होकर मंच के द्वारा वक्तव्य को रखा इसवसर पर ग्रामीणों ने भारी संख्या भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment