भारतीय स्टेट बैंक में लगे ए टी एम ,पासबुक प्रिंटर मशीन बनी शोभा की वस्तु - City Channel

Breaking

Monday, January 24, 2022

भारतीय स्टेट बैंक में लगे ए टी एम ,पासबुक प्रिंटर मशीन बनी शोभा की वस्तु


Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी संवाददाता सिकन्दरा से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट

जमुई : सिकन्दरा प्रखंड के नवादा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगे ए टी एम और पासबुक प्रिंटर मशीन तो लगी लेकिन अधिकतर दिन काम ही नही करती है। ए टी एम का हाल भी बेहाल है। अगर आप सिकन्दरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ए टी एम जाएगा तो हमेशा मशीन खराब का बोर्ड टंगा मिलेगा। वही भारतीय स्टेट बैंक के उपभोगता अरबिंद कुमार, ब्लू सिंह ,मनोज चौधरी सहित दर्जनों उपभोगताओं ने बताया कि जब भी पासबुक प्रिंट या रुपया निकासी के लिये भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पहुचते है तो हमेशा मशीन खराब ही रहता है जबकि दोनों कार्यो के लिये साल में उपभोगताओं को सर्विस चार्ज देना पड़ता है। जब इसकी हाल बताने के लिये उपभोगताओं ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के प्रबंधक से बात की तो उन्होंने कर्मियों की कमी का रोना रो रहे थे। बैंक कर्मी के उदासीन रवैये से उपभोगताओं में काफी आक्रोश वयाप्त है। उपभोगताओं ने कहा कि अगर बैंक की दशा नही सुधरी तो संबंधित अधिकारियो को आवेदन देने की बात कही। कोई भी कार्य के लिए लोगो को बैंक का दिनभर चक्कर लगाने के बाद भी उपभोगताओं का कार्य नही किया जाता है। देखना है कि बैंक के शाखा प्रबंधक बैंक की स्थिति में सुधार कब करते है।

No comments:

Post a Comment

Pages