◆भारत निर्वाचन आयोग लोकतंत्र की जान है : डीएम।
◆बेहतर कार्य के लिए डीडीसी और एसडीएम सम्मानित किए गए।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
श्री सिंह ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग लोकतंत्र की जान है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराना चुनौतीपूर्ण काम है। इसमें पूरे देश की मशीनरी के साथ - साथ चुनाव आयोग अहम भूमिका निभाती है। भारत चुनाव आयोग की स्थापना दिवस पर ही देश में 2011 से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने कार्यक्रम के गवाह बन रहे अधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि देश के प्रजातंत्र की जड़ों को और मजबूत करने के लिए सभी सुयोग्य पात्र मतदान करें और देश के विकास में खास योगदान दें।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को निर्धारित शपथ दिलाया और उन्हें धर्म , वर्ग , जाति , समुदाय , भाषा समेत अन्य प्रकार के प्रलोभनों से ऊपर उठकर चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने मौके पर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आरिफ अहसन एवं जमुई विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी अभय कुमार तिवारी को निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन किए जाने के लिए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
डीडीसी आरिफ अहसन ने 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत चुनाव आयोग लगातार देश में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराकर नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि आप चुनाव में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लें और निष्पक्ष रूप से मतदान करके सुयोग्य जनप्रतिनिधियों को चुनें।
श्री अहसन ने मौके पर चुनाव आयोग के निर्वाचन को समावेशी , सुगम और सहभागी बनाने से सम्बंधित नारे की चर्चा की और इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनों को हृदयतल से बधाई दी।
No comments:
Post a Comment