Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
जमुई : चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार के निर्देश पर कोरोना के रोकथाम हेतु मास्क लगाने को लेकर चकाई अवर निरीक्षक देवकुमार सिंह के नेतृत्व में चकाई मोड़ पर सोमवार शाम को मास्क जांच अभियान चलाया गया।इस मौके पर मौजूद राजस्व कर्मी सविता कुमारी द्वारा मौक़े पर बिना मास्क पहने पकड़े गए बाइक सवार,चारपहिया से यात्रा कर रहे यात्रियों से 50 रुपया प्रति व्यक्ति जुर्माना वसूला गया तथा मौके पर उन्हें मास्क दिया । इस बारे में अवर निरीक्षक ने बताया कि बिना मास्क पहने। एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया तथा उनसे 50 रुपया कर जुर्माना वसूला गया जिसकी रसीद भी उन्हें मौके पर दे दी गई।वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है।इसी को लेकर बरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रतिदिन मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment