☕ छतयैनी गांव में चंद्रदीप पुलिस ने किया छापेमारी।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
जो छतयैनी गांव का ही बताया जा रहा है।थानाधयक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नगीना चौधरी के घर से 4 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति घनश्याम यादव को नशा के हालात में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बिक्रेता कमली देवी पुलिस आने की भनक लगते ही भागने में सफल रही। बता दें कि बिहार में शराब बंदी के साथ-साथ नशा बंदी कानून लागू है लेकिन फिर भी शराब रूकने का नाम नहीं ले रही है।और बडी माञा में पुलिस छापेमारी कर शराब के साथ बिक्रेता को गिरफ्तार कर रही है।
No comments:
Post a Comment