◆ताड़ी उत्पादन से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार,
जमुई : जीविका के बैनर तले समाहरणालय के संवाद कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमें जमुई जिले में नीरा के उत्पादन और विपणन को बढ़ावा देने के साथ इससे जुड़े परिवारों के कल्याण के लिए सर्वेक्षण कराए जाने पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि जमुई जिला में नीरा के उप्तादन की अच्छी संभावना है। उन्होंने इससे जुड़े परिवारों को वांछित लाभ पहुंचाने के लिए सर्वेक्षण कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए नामित नोडल अधिकारियों को खास प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने इसी संदर्भ में प्रपत्र " क " की विस्तार से चर्चा की और सम्बंधित अधिकारियों को इसे तय समय के भीतर पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जीविका से समन्वय स्थापित कर प्रपत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे ताकि सर्वेक्षण कार्य को गति दिया जा सके।
डीएम श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि सर्वेक्षण के आधार पर ही योजना का निर्धारण कर नामित परिवारों को लाभान्वित किया जाना है। इसलिए सम्बंधित परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य 15 फरवरी तक हर हाल में पूरा कर लेना है।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा फिलहाल इन परिवारों को नीरा , जीविका और सतत जीविकोपार्जन से लाभ पहुंचाया जा रहा है। इनकी भलाई के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने कहा कि ताड़ी के उत्पादन पर रोक लगाए जाने के बाद नीरा के उत्पादन को बढ़ावा देकर सरकार ने सम्बंधित परिवारों के लिए हितकारी कार्य किया है। उन्होंने इससे राज्य को भी आर्थिक लाभ होने की बात कही।
जीविका के परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें विषय सामग्री देकर उनका क्षमतावर्धन किया।
डीडीसी आरिफ अहसन , जिला सूचना एवं जनसंपर्क आर. के. दीपक , जिला कल्याण पदाधिकारी , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सभी बीडीओ, सभी जीविकोपार्जन विशेषज्ञ समेत अन्य सम्बंधित जनों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment