🔹मोदीजी ने मन की बात में कहा सबके प्रयास से राष्ट्र शिखर पर पहुँचेगा - विकास
🔹मोदीजी ने कहा भ्रष्ट्राचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है - विकास
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
भाजपा नेता श्री विकास ने कहा कि अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष में आज के मन की बात में गरीबो के मसीहा, विश्व से सबसे लोकप्रिय हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शिक्षा, भ्रष्ट्राचार, स्वदेशी बाजार, भारतीय परंपरा के साथ साथ उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम के राज्यों की जनता को समाहित करते हुए अपनी बात रखी !
भाजपा नेता श्री विकास ने आगे बताए कि आज मोदी जी द्वारा जहां उत्तर लद्दाख में बन कर लगभग तैयार हो चुके आधुनिक स्टेडियम की बाते बताई वहीं कर्नाटक के युवाओं द्वारा अमृत महोत्सव के मौके पर पत्र के माध्यम से दिए विचार को सजीव चर्चा किये ! पूरब की चर्चा में मोदी जी जहां एक सींघ बाली गेंडा बिलुप्त के कगार पर है उसे बचाने हेतु असम सरकार के प्रयास की सराहना किये वही पश्चिम की चर्चा करते हुए धारीदार वाली बाघिन जिसने 29 शावकों को जन्म देकर 23 को जीवित रखा ! उसके मरने पर वहां के लोगो ने पूरी परंपरा से दाह संस्कार किया !
श्री सिंह ने आगे कहा कि मोदी ने आज मन की बात में 140 करोड़ देश वासियों से आग्रह किया कि ईमानदारी से कोई भी कार्य करने काफी मिठास ओर तनावमुक्त रहकर परिवार के साथ जीने का अलग ही आंनद है ! भ्रष्ट्राचार देश को दीमक की तरह खोखला करती है।
इसके अलावे राष्ट्रनायक ने कई बातों को अपने मन की बात में लोगो के बीच रखा। मन की बात सुनने में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय ना सिंह, बालमुकुंद सिंह, पंचायती राज के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष बिरेन्द्र शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष व अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगेंद्र पासवान, सुमित कुमार, कमलेश कुमार, लालजीत सिंह, अश्वनी पाण्डेय, पंचानन पाण्डेय, ओमप्रकाश यादव, त्रिवेणी सिंह, चक्रधर सिंह, सागर महतो, रामानंद गौस्वामी सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment