सिटी संवाददाता सिमुलतला से मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट।
सिमुलतला क्षेत्र के जाने माने सृष्टि ई क्लिनिक सिमुलतला में रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में देवघर एम्स के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा दर्जनों गरीब, असहाय, युवा एवं बुजुर्ग लोगों ने अपनी नेत्र जांच करवाया। इस संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत में डॉ० रेशमी ने बताया कि आयोजित शिविर में कुल अस्सी से अधिक लोगों की नेत्र जांच किया गया। जांच के दौरान अधिकतर वृद्ध लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाया गया। उन्हें उचित उपचार एवं आपरेशन की सलाह दी गई। डाक्टर का कहना था कि शरीर की सबसे अभिन्न अंगों में से एक अंग नेत्र होता है, लोगों को आंखों की सुरक्षा में थोड़ी भी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ जाता है।यदि आंखों में लगातार पानी आता हो या थोड़ा बहुत भी दर्द करता हो तो इसे हल्के में ना लें, समय रहते चिकित्सकों का सलाह अवश्य लें । आयोजित शिविर का संचालन नवनीत कुमार श्रीवास्तव रामजतन लाल के नेतृत्व में चल रहा था। नूतन लग्न, अजित कुमार, मेनका गुप्ता, प्रकाश कुमार, शुभम सिंह, प्रियांशू सहित कई अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment