Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी संवाददाता खैरा से सौरभ कुमार मिश्रा की रिपोर्ट,
जमुई : गड़ी केलुआ डीह जाने बाली पथ पर स्थित धनवे मोड़ के समीप से शराब के साथ दो मोटरसाइकिल को जप्त किया। गरही केलुआडीह जाने बाली धनवेमोड़ के समीप से दो बाईक से शराब तस्कर शराब लेकर जा रहा था कि खैरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शंकर दयाल राव एवं सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान अपने दल बल के साथ शराब तस्कर का पीछा करते हुए शराब तस्कर को दो बाइक के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया। शराब तस्कर की पहचान गोली पंचायत के मुडवरो गांव के फुलेश्वर रविदास के पुत्र मिथुन रविदास फुलेश्वर रविदास के पुत्र विकास रविदास विनोद रविदास के पुत्र राहुल कुमार किस्टो पंडित के पुत्र बिटू कुमार एबम युगल पंडित के पुत्र राजो पंडित जो बाइक पर शराब लेकर जा रहे थे कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो एक काले रंग के ग्लैमर एवं स्प्लेंडर बाइक की डिक्की से 20 लीटर शराब बरामद किया गया गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच करा कर उसके ऊपर उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया
No comments:
Post a Comment