पुलिस ने किया दो वारंटी गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Sunday, January 30, 2022

पुलिस ने किया दो वारंटी गिरफ्तार

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी संवाददाता खैरा से सौरभ कुमार मिश्रा की रिपोर्ट,

जमुई : स्थानीय थाना क्षेत्र के  जाताजोर  गांव से वालेश्वर राय एबम दीपन राय को खैरा थाना पुलिस अपने दल बल के साथ उसे उसके घर सेशनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया वह लगभग 10 वर्षों से फरार चल रहा था  पुलिस उसे पकड़ने के लिए प्रयासरत थी अंततः गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ कर जेल भेज दिया   थाना अध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि उक्त आरोपी  बालेश्वर राय एवम दीपन राय के ऊपर खैरा थाना में  मारपीट का  मामला दर्ज था और उसे कोर्ट के द्वारा वारंट निर्गत किया गया था पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

No comments:

Post a Comment

Pages