◆766 पीड़ितों को दिया गया मुफ्त में काला चश्मा और दवा।
◆लाभुकों ने श्री आत्म वल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट के प्रति जताया आभार।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
श्री आत्म वल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट के मंत्री महेंद्र कुमार डागा ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि नामचीन चिकित्सक डॉ. तापस घोष और डॉ. देवाशीष बैशाख के कुशल नेतृत्व में कुल 22 जनों की टीम ने नेत्र रोग से पीड़ित लोगों की यथोचित जांच की और उन्हें वांछित चिकित्सकीय परामर्श दिया। उन्होंने आगे कहा कि चिकित्सक द्वय की सलाह पर तमाम लाभुकों को ट्रस्ट के सौजन्य से मुफ्त में काला चश्मा एवं जरूरी दवा दी गई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
मंत्री श्री डागा ने श्री आत्म वल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि संस्था जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग दिए जाने के लिए निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने परम पूज्य भगवान श्री महावीर स्वामी के चरणों में शीश झुकाते हुए उनसे मंगल आशीर्वाद की कामना की ताकि और बेहतर तरीके से जरूरतमंदों की सेवा किया जा सके।
श्री डागा ने डॉ. घोष और डॉ. बैशाख के साथ उनके तमाम सहयोगियों के प्रति आभार जताया और उनसे भविष्य में भी वांछित सहयोग की गुजारिश की।
उधर महावीर जनकल्याण फाउंडेशन ने भी जमुई शहर के पुरानी बाजार स्थित केशरवानी आश्रम में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 173 लोगों के आंखों की जांच की गई और उन्हें यथोचित परामर्श दिया गया। जमुई में आयोजित शिविर को सफल बनाने में 12 सदस्यीय टीम ने अहम भूमिका निभाई और इसे सफल बनाया।
महावीर जनकल्याण फाउंडेशन के प्रधान उमेश केशरी ने शिविर के आयोजन से लेकर इसे सफल बनाने में अपने सहयोगियों के साथ पूरी क्षमता का इस्तेमाल किया और जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने में कारगर भूमिका निभाई। केशरवानी आश्रम में आयोजित नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में डॉ. तापस घोष , अनिल पाठक , शोभा धोष , रिया मंडल , आदि का भी सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment