73 वें गणतंत्र दिवस पर फहराये गये राष्ट्रीय ध्वज - City Channel

Breaking

Thursday, January 27, 2022

73 वें गणतंत्र दिवस पर फहराये गये राष्ट्रीय ध्वज


Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी संवाददाता खैरा से सौरभ कुमार मिश्रा की रिपोर्ट,

जमुई : खैरा प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर धूमधाम से विभिन्न संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये गए। प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रमुख बबीता कुमारी जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी सीओ श्री राम उमराव एवं गणमान्य लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी के शिलापट पर फूलमाला अर्पित किये। खैरा अस्पताल में प्रभारी डॉ अमित रंजन थाना में थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, दुर्गा मैदान में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह, भारतीय स्टेट बैंक गोपालपुर में अवध किशोर प्रसाद, केनरा बैंक खैरा पंकज कुमार, ग्रामीण बैंक खैरा गोविंद प्रसाद एवं खैरा महादलित टोला में बालेश्वर मांझी, इसके अलावा प्रखंड के सभी मुखिया ने अपने अपने मुख्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने केंद्र भवन परिसर में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराये।

No comments:

Post a Comment

Pages