शिक्षा मंत्री के तुगलकी फरमान को लेकर शिक्षको में रोष, संघ ने की पुतला दहन - City Channel

Breaking

Sunday, January 30, 2022

शिक्षा मंत्री के तुगलकी फरमान को लेकर शिक्षको में रोष, संघ ने की पुतला दहन

सिटी संवाददाता सिकन्दरा से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट,
सिकन्दरा प्रखंड के सिकन्दरा चौक में रविबार को बिहार नगर - पंचायत  प्रारंभिक शिक्षक संघ (आंनद गुट) के  बैनर तले बिहार के शिक्षा मंत्री के तुगलकी फरमान को लेकर  सभी शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का  पुतला दहन किया।
सरकार के द्वारा शिक्षकों को शराबियों की मुखवीरी का आदेश देने से पूरे बिहार के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है,उसी आक्रोश के तहत जिला सचिव संजीत कुमार के नेतृत्व में सिकंदरा के सैकड़ों शिक्षकों ने सिकंदरा चौक पर बिहार के शिक्षा मंत्री श्री विजय चौधरी का पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया। आदेश की प्रति जलाते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, जमुई के सचिव ने बताया कि सरकार के इस अजीबोगरीब आदेश से शिक्षक को जान का डर लग रहा है। इस तुगलकी फरमान को सरकार शीघ्र वापिस ले और शिक्षकों को सिर्फ पढ़ाई का कार्य दें नही तो शिक्षक आंदोलन पर विवश होंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में जिला सचिव संजीत के साथ विवेकानंद सिंह, संजय कुमार, सुशील कुमार, रजनीश कुमार, रंजन रॉय, नीरज कुमार, अशोक कुमार, अमित सिंह, सुनील कुमार, मो रिजवान आलम, खुर्शीद आलम,खालिद अंसारी, धीरज कुमार, गणेश कुमार, सुजीत कुमार, अमित कुमार, सविता सहित सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages