Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
मैं सिर्फ शिलान्यास नहीं उद्घाटन में विश्वास रखता हूं।उन्होंने कहा कि चकाई को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए मुझे जितना भी प्रयास करना पड़ेगा करूंगा। आने वाले समय में चकाई के सभी इलाकों में पुल एवं पुलियों के अभाव के कारण आवागमन में आने वाली सारी दिक्कतों को दूर किया जाएगा। मौके पर राजीव रंजन पांडेय , गोविन्द चौधरी ,दिलीप उपाध्याय, रंजीत राय, अमित तिवारी,मिथलेश राय,बिधुरंजन पांडेय, कांग्रेस दास,दिनेश यादव , कारु राय, सूरज मुर्मू , अनिल सिंह , सुभाष गुप्ता, मनोज मुर्मू , रामजी सिंह, मंटू उपाध्याय, ठाकुर यादव , शम्भूनाथ पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment