जो काम पिछले पांच वर्ष में नही हुआ ,मैने एक वर्ष में कर दिखाया : मंत्री सुमित कुमार - City Channel

Breaking

Sunday, January 30, 2022

जो काम पिछले पांच वर्ष में नही हुआ ,मैने एक वर्ष में कर दिखाया : मंत्री सुमित कुमार

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी संवाददाता चकाई से सुधीर कुमार यादव की रिपोर्ट,

जमुई : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने रविवार को प्रखंड के चार जगहों पर पुल का उद्घाटन फीता काटकर किया।इसके अलावे  बसबूटी मरही एवं बंधा में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया।वही प्रखंड के बीचकोडवा में मॉडल थाना भवन का शिलान्यास किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम के बाद बीचकोडवा विद्यालय परिसर में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो काम पिछले पांच वर्ष में नही हुआ ,मैने एक वर्ष में कर दिखाया।सरकार की हर योजना घर - घर पहुंचायी जाएगी।

मैं सिर्फ शिलान्यास नहीं उद्घाटन में विश्वास रखता हूं।उन्होंने कहा कि चकाई को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए मुझे जितना भी प्रयास करना पड़ेगा करूंगा। आने वाले समय में चकाई के सभी इलाकों में पुल एवं पुलियों के अभाव के कारण आवागमन में आने वाली सारी दिक्कतों को दूर किया जाएगा। मौके पर राजीव रंजन पांडेय , गोविन्द चौधरी ,दिलीप उपाध्याय, रंजीत राय, अमित तिवारी,मिथलेश राय,बिधुरंजन पांडेय, कांग्रेस दास,दिनेश यादव ,  कारु राय, सूरज मुर्मू , अनिल सिंह , सुभाष गुप्ता, मनोज मुर्मू , रामजी सिंह, मंटू उपाध्याय, ठाकुर यादव , शम्भूनाथ पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages