शराब तस्करों एवं शराबियों के मुखबिरी के लिए अपर शिक्षा सचिव द्वारा निर्गत आदेश पत्र के खिलाफ चकाई प्रखंड के आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन । - City Channel

Breaking

Sunday, January 30, 2022

शराब तस्करों एवं शराबियों के मुखबिरी के लिए अपर शिक्षा सचिव द्वारा निर्गत आदेश पत्र के खिलाफ चकाई प्रखंड के आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन ।

🔹सरकार तुगलकी फरमान को अतिशीघ्र आपस करे अन्यथा करेंगे आंदोलन 

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी संवाददाता चकाई से सुधीर कुमार यादव की रिपोर्ट,

जमुई : बिहार पंचायत - नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई चकाई द्वारा  प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद कौशल सिंह जी के आह्वान पर बिहार सरकार के तुगलकी फरमान शराब तस्करों एवं शराबियों के मुखबिरी के लिए निर्गत आदेश पत्र के विरुद्ध बीआरसी चकाई के सामने आक्रोशित दर्जनों शिक्षकों ने माननीय शिक्षा मंत्री बिहार सरकार का पुतला दहन किया। मौके पर उपस्थित BPNPSS के जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि शिक्षकों से आये दिन पढ़ाने के अतिरिक्त शिक्षकों से कई तरह के कार्य लिए जाते हैं और आये दिन शिक्षकों को नीचा दिखाने के लिए कभी बाहर शौच जानेवालोें की निगरानी तो कभी शराबियों एवं शराब तस्करों पर लगाम लगाने जैसी फरमान जारी कर शिक्षकों को असुरक्षित करने का काम कर रही है, यदि बिहार में एक भी शिक्षकों के साथ अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार ,महासचिव सुरेश साह उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र यादव,रंजीत आजाद,अमरजीत पासवान, उपेंद्र वर्मा, उपसचिव सहदेव पंडित, सक्रिय शिक्षक नारायण दास, तुलसी पासवान, सुधीर ठाकुर, बिरेंद दास, बलराम साहू , दिलीप साह, सत्येंद्र यादव, रामदास, नीतीश कुमार, अरविंद कुमार,प्रदीप कुमार, सचिन केशरी, संदीप कुमार इत्यादि दर्जनों शिक्षक उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Pages