Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट,
जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत लखनकियारी पंचायत के डुवबा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने एमडीएम राशन कम देने पर विधालय पहुंच कर प्रधानाध्यापक के मनमानी से दुख व्यक्त किया गया। विद्यालय शिक्षा समिति सचिव के पति गौतम यादव ने जानकारी दिया कि शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा पोषक क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को एमडीएम राशन सरकार के द्वारा दीया जाना था, जो प्रधानाध्यापक अपनी मनमानी से मात्रा से कम दे रहे थे। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से इसकी शिकायत किया तो उन्होंने उल्टे छात्र के अभिभावकों को डांटते हुए कहा कि जहां जाना है जा सकते हैं। ज्यादा बोलेंगे तो मुकदमे कर देने क
No comments:
Post a Comment