🔹उच्च विद्यालय बोगी का किया गया शिलान्यास।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी संवाददाता चकाई से सुधीर कुमार यादव की रिपोर्ट,
जमुई : चकाई प्रखंड अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोगी पंचायत में चार उच्च स्तरीय पुल का मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को उद्घाटन किया। साथ ही बोगी गांव में बनने वाले उच्च विद्यालय भवन का मंत्री सुमित सिंह ने शिलान्यास किया। इस मौके पर बोंगी में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंत्री सुमित कुमार सिंह को उप प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, मुखिया मो० अब्बास अंसारी, अनिल सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे को एक-एक कर पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। इसी सिलसिले में आज बोंगी पंचायत में उच्च विद्यालय का शिलान्यास किया गया है। यहां की जनता जब भी मैं इस गांव आता था तो उच्च विद्यालय की मांग करते थे तो मैंने वादा भी किया था कि जैसे ही मैं विधायक इस क्षेत्र से बनूंगा मैं सर्वप्रथम इस पंचायत उच्च विद्यालय बनवाऊंगा।वहीं मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा बेलखरी मड़वा एक, मड़वा दो, मधुपुर व पथरिया पुल का उद्घाटन किया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर, एमओ विश्वजीत कुमार पंडित, जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी, उपप्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, मुखिया मो0 अब्बास अंसारी, मुखिया राजेश पासवान, कोंग्रेस दास, अमित तिवारी, मानोज रावत, दुर्गा सोरेन, अभय पासवान, नेपाली पासवान, नवीन चौड़े, बबलु रावत, कृष्णा मंडल, मो जहांगीर,मानोज पासवान, सुभाष गुप्ता, राजू राम, छोटू चौधरी, मुरारी चौधरी, कुंदन वर्मा, सन्तोष वर्मा, हर्ष सिंह, मिथलेश राय, मो मुस्तकीम अंसारी, बैकुंठ गुप्ता,मुखिया सुगदेव मुर्मू, शंभूनाथ पांडेय,अनिल सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment