◆त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चतुर्थ चरण की मतगणना 22 को।
◆पहले सारेबाद और अंत में दहियारी ग्राम पंचायत के वोटों की होगी गिनती।
◆जिप क्षेत्र संख्या 16 की मतगणना पहले और 17 के वोटों की गिनती बाद में की जाएगी।
◆पारदर्शी मतगणना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : अवनीश।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार
जमुई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चतुर्थ चरण में सोनो प्रखंड के कुल 19 ग्राम पंचायतों में जिला परिषद , मुखिया , पंचायत समिति , ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के लिए बीते 20 अक्टूबर को मतदान कराया गया। सम्बंधित प्रखंड के वोटों की गिनती स्थानीय के. के. एम. कॉलेज के प्रशाल में 22 अक्टूबर को कराई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर मतगणना कार्य 23 अक्टूबर को भी कराया जा सकता है। मतगणना के साथ ही चतुर्थ चरण के चुनाव को लेकर 19 पंचायतों के विभिन्न पदों का परिणाम तत्काल जारी कर दिया जाएगा। वोटों की गिनती के साथ ही पंचायत चुनाव के इस चरण के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा और सभी 19 ग्राम पंचायतों में नई सरकार बन जाएगी।
डीएम श्री सिंह ने आगे कहा कि सोनो प्रखंड के सभी 19 ग्राम पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे शुरू होगी जो उपलब्ध वोटों की गिनती तक जारी रहेगी। उन्होंने पारदर्शी और भयमुक्त मतगणना को जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वोटों की गिनती के लिए सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। श्री सिंह ने मतगणना का आरंभ सारेबाद ग्राम पंचायत से कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके बाद क्रमशः छुछुनरिया , लालीलेवार , थमहन , बाबूडीह , चुरहैत , महेश्वरी , रजौन , सोनो , बलथर , केशोफरका , नैयाडीह , लोहा , लखनकियारी , पैरामटिहाना , ढोंढरी , बेलम्बा , गंदर और सबसे अंत में दहियारी ग्राम पंचायत के वोटों को गिना जाएगा।
उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के वोटों की गिनती पहले की जाएगी तदुपरांत क्षेत्र संख्या 17 के मतों को गिना जाएगा। श्री सिंह ने 22 अक्टूबर को ही सभी परिणाम घोषित कर दिए जाने की संभावना प्रकट करते हुए कहा कि जरूरत के मुताबिक 23 अक्टूबर को भी मतगणना कराई जा सकती है।
उन्होंने वोटों की गिनती के लिए ईवीएम एवं मतपेटियों को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के तहत खोले जाने की बात - बताते हुए कहा कि सभी मतों की गिनती निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी। उन्होंने मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छ , निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से वोटों की गिनती कराए जाने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी , पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक मतगणना कराए जाने की बात कही।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का कार्य संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र के. के. एम. कॉलेज के 200 मीटर की परिधि में सुबह 06 : 00 बजे से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि यह वोटों की गिनती संपन्न होने के चार घंटे बाद तक जारी रहेगा। उन्होंने जुलूस , आतिशबाजी , नारेबाजी आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि चतुर्थ चरण के पंचायत चुनाव को लेकर 20 अक्टूबर को संपन्न हुए मतदान में सोनो प्रखंड में 62 फीसदी से अधिक वोट डाले गए। मतदान स्वतंत्र , शांतिपूर्ण , निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment