Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*
सिटी संवाददाता झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट,
जमुई : झाझा प्रखंड क्षेत्र के 20 पंचायतो मे होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय मे बने नामांकन केंद्र पर तीसरे दिन यानि गुरूवार को भी उम्मीदवार की भीड़ देखने को मिला।प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायतो से अलग अलग पदो के लिये महिला पुरूष उम्मीदवार ने नामांकन केंद्र पहुॅचकर नामांकन पत्र भरा। तीसरे दिन 29 मुखिया उम्मीदवार सहित कुल 434 लोगो ने अलग अलग पद के लिये नामांकन पर्चा भरा। वही नामांकन पर्चा भरकर केंद्र से बाहर निकलने के बाद उम्मीदवारो को उनके उनके समर्थको के द्वारा फूलमाला से लादते हुये अबीर गुलाल भी उड़ाया गया। तीसरे दिन तीसरे दिन 230 महिलाओ ने अपने भाग्य अजमाने के लिये नामांकन पत्र भरा तो वही 204 पुरूष उम्मीदवार भी चुनावी मैदान मे उतरकर अपना नामांकन पत्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भरा।जानकारी देते हुये निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि तीसरे दिन मुखिया पद मे कुल 29 लोगो ने नामांकन पत्र भरा जिसमे महिला उम्मीदवार 21 और पुरूष उम्मीदवार 8 है तो वही पंचायत समिति सदस्य मे कुल 22 जिसमे महिला 4 और पुरूष 18,वार्ड सदस्य मे 149 महिला और पुरूष 116, सरपंच मे 22 जिसमे महिला 9 और पुरूष 13 तथा पंच मे 96 जिसमे 47 महिला और 49 पुरूष उम्मीदवार शामिल है।
No comments:
Post a Comment