आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर तैयार करेंगे फैमिली फोल्डर. - City Channel

Breaking

Friday, June 18, 2021

आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर तैयार करेंगे फैमिली फोल्डर.


*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट, 


जमुई : सोनो स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर आशा कार्यकर्ता व एएनएम के लिए एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान आशा व एएनएम को सी-बैक फॉर्म भरने, फैमली फोल्डर बनाने, स्क्रिनिग में टैबलेट में डाटा अपलोडिग का तरीका बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान केयर इंडिया की ललिता कुमारी ने आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि यह योजना ऐसे लोगों के लिए है जो ब्लड प्रेशर, शूगर तथा कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं।



प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर उनका फैमिली फोल्डर रहेगा। जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में उसके पोषक क्षेत्र के परिवारों की फैमिली फोल्डर तैयार किया जा रहा है। बीसीएम अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शरीर का अधिक वजन, मोटापा, हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर, सांस की बीमारियों और मानसिक बीमारियों से ग्रसित मरीजों का स्क्रिनिग किया जा रहा है। अब लोगों को कैंसर, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, हाइपरटेंशन व डायबिटीज जैसी बीमारियों के इलाज की सुविधा मिल रही है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को चिन्हित करके उनका डाटा जुटाएंगी।



इस जानकारी को अपडेट करने के लिए एक फार्मेट तैयार किया गया है। जिसको सीबैक फार्म के नाम से जाना जाता है। आशा कार्यकर्ता गैर संचारी रोग के मरीजों की पूरी जानकारी सीबैक फार्म के माध्यम से भर कर उसको अपनी एएनएम के पास जमा करेंगी। एएनएम और सीएचओ उसको अपने टैबलेट में अपलोड करेंगे। उसके बाद मरीज का उपचार किया जाएगा। 21 जून से लेकर 27 जून तक सभी आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर फैमिली फोल्डर व सीबैक फॉर्म भरने का काम करेंगी।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेटरों पर इलाज कराने वाले मरीज की यदि हालत अचानक बिगड़ती है तो वहां तैनात चिकित्सक उस मरीज को सदर असपताल रेफर करेंगे। सभी मरीजों का उपचार निशुल्क किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Pages