फोटो : विदाई सामग्री देते लोग
*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट,
जमुई : खैरा प्रखंड अंतर्गत विशनपुर पंचायत के गादी विशनपुर गांव के कन्हैया तांती की पुत्री अनीषा कुमारी व मनीषा कुमारी को संस्था कर्मी अजीत कुमार के कर कमलों द्वारा विदाई सामग्री दिया गया। जानकारी देते हुए संस्था सचिव राजेश कुमार ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से दोनों युवतियों के परिजन को ट्रंक, तोसक, रजाई ,मसलन , चुनरी ,डिनर सेट, वर वधू का वस्त्र एवं श्रृंगार सामान और श्रृंगार बॉक्स दिया गया।
हमारी संस्था द्वारा बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कन्याओं को उनके घर पर विवाह के समय विदाई सामग्री लगातार दिया जा रहा है। संस्था से जुड़ने के लिए संस्था के कार्यालय से संपर्क करें।मौके पर संस्था कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा, कृष्ण मुरारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment