ग्रामीणों जागरूक करते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,
जमुई : कोरोना संक्रमण को लेकर एक ओर जहां सरकार मुफ्त टीकाकरण के लिए हर प्रखंडों में केन्द्र बनाकर वैकसीनेशन करवा रही है, लेकिन वैकसीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ अफवाह फैला दी गयी थी।जिससे टीका लेने से कुछ जगहों पर इन्कार कर दिया जा रहा था। उसी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विन्देश्वर साह के द्वारा प्रखंड के इस्लामनगर महादलित टोला में शिक्षको की अलग-अलग टीम बनाकर ग्रामीणो को कोरोना वैक्सीन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक माञ उपाय वैकसीन है। और घरों से बाहर जायें तो मास्क का अवश्य प्रयोग करें।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन लेने पर कोई साईड इफेक्ट नहीं है सिर्फ कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैला दी गयी है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और स्वयं टीका लेकर सुरक्षित होकर दूसरों को भी टीका के लिए जागरूक करें ताकि इस महामारी कोरोना वायरस से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षको को भी टीका के लिए जागरूक करते हुए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है।ताकि अधिक से अधिक लोग वैकसीन ले सकें। मौके पर शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment