मैजिक वाहन से शराब बरामद, कारोबारी हुआ फरार - City Channel

Breaking

Friday, June 18, 2021

मैजिक वाहन से शराब बरामद, कारोबारी हुआ फरार


*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट,

जमुई :  जमुई आबकारी पदाधिकारी संजीव कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच 333 मुख्य मार्ग बटिय में उत्पाद मध् बेरियर के समीप शुक्रवार को मध निषेध को लेकर पुलिस के द्वारा वाहन की जांच की जा रही थी। वहीं जांच उपरांत के क्रम में चकाई की ओर आ रही एक टाटा मैजिक की चालक की नजर पुलिस पर पड़ते ही वाहन को सड़क के किनारे लगा कर भागने में सफल रहा। जिसके बाद पुलिस की नजर पड़ते ही मैजिक वाहन गाड़ी नंबर Jh 10AU 8443 की जब तलाशी ली गई तो वाहन के अंदर बने खटाल से मैकडॉवेल नंबर वन प्रीमियम 750 ml की 648 बोतलें बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने वाहन पर लदे शराब के साथ वाहन को जप्त कर उत्पाद मध् निषेध थाने जमुई लाया गया। वाहन चालक व वाहन मालिक पर मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Pages