*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट,
जमुई : सोनो प्रशासन के रोक के बावजूद भी बाबा झुमराज मंदिर में बलि और पूजा के लिए लगातार श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं बाबा झुमराज मंदिर पहुंच गए। प्रशासन की पूजा पर प्रतिबंध लगाने की सख्त हिदायत थी। बावजूद इसके दूसरे रास्ते से श्रद्धालु मंदिर के पीछे पहुंचे और मंदिर से कुछ दूरी पर पुजारियों के सहयोग से बलि पूजा का आयोजन हुआ। बलि पूजा के बाद श्रद्धालु मंदिर से दूर जाकर प्रसाद बनाकर खाया।
कोरोना के संक्रमण काल में श्रद्धालुओं की लापरवाही बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को भी बाबा झुमराज मंदिर में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ी। तकरीबन एक हजार के आसपास बकरे की बलि दी गई। बाबा झुमराज के प्रति आस्था तो ठीक है लेकिन श्रद्धालुओं की यह लापरवाही कहीं से भी उचित नहीं है। प्रशासन भी श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने बेबस दिख रही है। हालांकि भीड़ की सूचना पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे, एएसआई एसएन सिंह पुलिस जवानों के साथ बाबा झुमराज मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं को खदेड़कर मंदिर खाली करवाया।
प्रशासन ने धार्मिक न्यास परिषद पटना के अधीन संचालित इस मंदिर के समिति सदस्यों व पुजारियों को सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को आयोजित होने वाली बलि और पूजा पर प्रतिबंध लगाने का सख्त निर्देश दिया था, बावजूद इसके पुजारी व समिति सदस्य मान नहीं रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी मिलीभगत से ही यहां पूजा का आयोजन हो रहा है। पूजा में समिति सदस्यों व पुजारियों द्वारा बलि पूजा के लिए अवैध उगाही की भी बात सामने आ रही है। प्रशासन इन लोगों पर कार्रवाई से बच रही है। नतीजतन प्रशासन के आदेश को धत्ता बताते हुए यहां लगातार पूजा का आयोजन हो रहा है।
No comments:
Post a Comment