*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट,
जमुई : सोनो थाना के थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व में अलग-अलग मामलों के चार अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कारवाई करते हुए विगत दिनों में सोनो थाने में एसआई पद पर कार्यरत मृत्युंजय कुमार पंडित व पुलिस बलों के साथ राक्शा गांव के समीप पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट किया गया था।
इसी आलोक में सोनो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त मामले में आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।उसी कांड के संलिप्त अभियुक्त संजीव कुमार सिंह पिता-मोहन सिंह, दशरथ मंडल पिता-शहदेव मंडल को रक्शा गांव से गिरफ्तार किया गया।वहीं दूसरी ओर मुकेश दास को कांड संख्या 38/16 व मंजरो गांव निवासी शंभू यादव पिता-रंजू यादव कांड संख्या 14/21 धारा 419, 467 468, 471 के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment