सोनो प्रखंड के चरका पत्थर स्थित सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पौधारोपण किया गया - City Channel

Breaking

Sunday, June 20, 2021

सोनो प्रखंड के चरका पत्थर स्थित सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पौधारोपण किया गया

 



*Wash 
Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट, 


जमुई : सोनो प्रखंड के चरकापत्थर में  सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री विनय कुमार के निर्देशानुसार चरका पत्थर थाना क्षेत्र के एसएसबी कंपनी द्वारा पौधारोपण किया गया इस पौधारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व कंपनी के कमांडर पी के मंडल कर रहे थे उन्होंने कहा है। पेड़ पौधे हमारे शरीर को ऑक्सीजन देते हैं और इस कोविड-19 जैसे बीमारी में ऑक्सीजन से त्राहि-त्राहि मच गई है। यह स्थिति हमारे क्षेत्र में नहीं आवे को लेकर हम लोग सभी पेड़ पौधे लगावे।



 पेड़ पौधे हमारे लिए ऑक्सीजन व बहुत सारे प्राकृतिक सौंदर्य की भी देते हैं इसलिए पौधा सभी को लगाना चाहिए इस मौके पर कुछ ग्रामीण उपस्थित थे एवं एसएससी के एसआई बीरेंद्र सिंह एसआई अकाउंट वर्मन दीपक चंद्रपाल उपेंद्र लाल चतुर सिंह राजेश कुमार जवान सुजीत आचार्य विपुल खंड विकास मनीष एवं दर्जनों जवान उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment

Pages