*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार
जमुई : स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साईं) , कोलकाता की दो सदस्यीय टीम ने गिद्धौर प्रखंड के धोबघट ग्राम स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) का निरीक्षण किया। टीम ने सेंटर से सम्बंधित तमाम विंदुओं का जायजा लिया। कोलकाता की टीम धोबघट स्थित प्रस्तावित सेंटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रतिवेदन केंद्रीय खेल मंत्रालय को सौंपेगी। प्रतिवेदन के आधार पर धोबघट एसटीसी के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
विधायक श्रेयसी सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर ग्रामीणों ने करीब 20 एकड़ भूमि दशकों पहले दान दिया था। उन्होंने भूखंड के उपेक्षित रहने पर गम्भीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि साईं की टीम के भ्रमण के बाद एसटीसी के निर्माण की दिशा में किरण प्रस्फुटित हुई है।
श्रेयसी सिंह ने आगे कहा कि जमुई जिला में खेल को बढ़ावा देने के लिए वे कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे भागीरथी प्रयास कर कोलकाता से निरीक्षण टीम को स्थल का मुआयना करने के लिए आमंत्रित किया था। उनके आमंत्रण पर टीम ने धोबघट का दौरा किया और जरूरी जानकारी ली। श्रेयसी सिंह ने कहा कि टीम के आगमन के साथ ही अब उपेक्षित भूखंड नए - नए भवनों से सजेगा और इसे राष्ट्रीय मानदंडों के आधार पर विकसित किया जाएगा।
उन्होंने दावे के साथ कहा कि अब नामित स्थल पर खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) का निर्माण होना तय है। विधायक श्रेयसी सिंह ने साईं कोलकाता की निरीक्षण टीम में शामिल सदस्य शंकर घोष एवं आतनु मजुमदार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने स्थल का गंभीरतापूर्वक निरीक्षण कर हमें अनुग्रहित किया है। उन्होंने अपने पूज्य पिता दिवंगत दिग्विजय सिंह उर्फ " दादा जी " के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि दिवंगत केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यकाल के दरम्यान धोबघट में एसटीसी के निर्माण कराए जाने के लिए कारगर प्रयास किया था। अब उनकी बेटी और वर्त्तमान विधायक श्रेयसी सिंह प्रयासों को पंख देने में जुट गई हैं।
No comments:
Post a Comment