सारेबाद में बह रही भक्ति की रासधारा - City Channel

Breaking

Sunday, June 20, 2021

सारेबाद में बह रही भक्ति की रासधारा

        


*Wash 
Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी संवाददाता जमुई से नीरज कुमार की रिपोर्ट

सोनो : जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत सारेबाद गांव के सार्वजनिक काली मंदिर में नौ दिवसीय श्री मद भागवत कथा से भक्ति मय माहौल बना हुआ है।  जिसके यज्ञाचार्य श्री इंदुशेखर पाण्डेय जी डुमरी निवासी के मुखार बिंद से प्रवचनों को सुनकर पूरा ग्रामीण उल्लासित है। श्री मद भागवत कथा का आज सातवाँ दिन समाप्त हुआ श्री पाण्डेय जी के सुंदर और मधुर वचनों को सुनकर भाव विभोर हुआ और सहयोगी रौशन पाण्डेय, काली मंदिर सेवक राम प्यारे राम, कमिटी के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से नौ दिवसीय श्री मद भागवत कथा की धारा से मंत्रमुग्ध है कथा समापन के बाद अखंड रामधुन की भी आयोजन किया जायेगा। कमिटी के सदस्यों में पवन कुमार राम, अजीत कुमार सिंह, संजय राम, मटुकधारी राम, रामभज्जु पंडित राजकुमार राम, बालमुकुंद सिंह सैकड़ों श्रद्धालुओं की सर्वसम्मति से संपन्न होगी।



No comments:

Post a Comment

Pages