*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर खतौली से राजीव शर्मा की रिपोर्ट,
मुजफ्फरनगर खतौली : बुढ़ाना कस्बे के बड़ा बाजार में स्थित मुख्य डाकघर के भवन का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में बीते वर्ष 1920 में किया गया था। तब से लेकर आज तक सौ साल से ऊपर हो गए हैं लेकिन आज तक मुख्य डाकघर का संचालन इसी भवन में किया जा रहा है। पुराने जर्जर भवन में बैठकर कर्मचारी काम करने को विवश हैं। कर्मचारियों ने बताया कि इस भवन में बैठकर काम करने के दौरान हमेशा डर बना रहता है कि कब दुर्घटना हो जाए। कर्मचारियों ने बताया कि 100 वर्ष पुराने इस भवन की दीवारें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। इससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
विगत वर्षों में समय समय पर आए हल्के से भूकंप के कारण पुरानी दीवारें दरकती रहती हैं। जिससे और भी खतरा बढ़ गया है। सन 1920 में ब्रिटिश शासन काल में बुढ़ाना कस्बे के बड़ा बाजार में शंकर कनफेक्शनरी के पास थोड़ी उंचाई पर स्थित मुख्य डाकघर स्थापित किया गया था। डाकघर के बढ़ते कामकाज को देखते हुए विभाग द्वारा भवन के निर्माण को लेकर आज तक कोई पहल नहीं की गई। जिसका परिणाम ये है कि डाकघर में कामकाज की अधिकता होने के साथ ही डाकघर में काम कर रहे कर्मचारियों में बिल्डिंग कब गिर जाए इसको लेकर डर है। कर्मचारियों में नाराजगी है। कुल मिलाकर ये सौ साल से भी अधिक की पुरानी बिल्डिंग कब गिर जाए कहा नहीं जा सकता लेकिन स्थानीय डाक विभाग के उच्चअधिकारी शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार में हैं। आज की बारिश से डाकघर की छतें टपकने लगी थी। कुल मिलाकर यहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment