*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,
जमुई : अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो एकड़ खेतों में लगे गरमा फसल मूँग में भारी नुकसान हुई है। एक सप्ताह से रूक-रूककर हो रही बारिश से मूँग की पके फसल व बेमौसम बारिश होने से अचानक खेतों में जलजमाव हो गया। जिससे मूँग फसल टुटना मुश्किल होकर रह गया है और पौधे में पके मूँग पौधे में अंकुरित होने लगी है और सैकड़ो एकड़ में लगे मूँग की फसल बर्बाद हो गई।
किसान ब्रह्मदेव सिंह, प्रभु दयाल सिंह, सुरेन्द्र विंद, रामोतार विंद, श्यामसुन्दर सिंह, महेन्द्र यादव, किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने बताया कि कीमती बीज खरीदकर किसानों ने अपने खेतों में गर्मा फसल मूँग लगाया था। लेकिन अचनाक बेमौसम मुसलाधार बारिश ने खेतों में लगे गरमा फसल मूँग को बर्बाद कर दिया है। किसानों ने जो अरमान संजोये थे उनके अरमानो पर पानी फेर कर रख दिया है।और सैकड़ो एकड़ में लगे मूँग की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने बताया कि एक तरफ तो लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के साथ जूझना पड़ रहा है और दूसरी तरफ कर्ज लेकर लगाया गरमा फसल मूँग को बे-मौसम बारिश ने बर्बाद करके रख दिया है और जो सपने संजोये थे वह धरे के धरे रह गया है।
अचानक बे-मौसम मुसलाधार बारिश से मूँग में भारी नुकसान से किसानों चिन्ता व्याप्त है। किसान नेता सह कांग्रेस किसान सेल के जमुई जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी, समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, पूर्व जिप प्रत्याशी शीलू देवी, किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग किया है ताकि बे-मौसम बारिश से सैकड़ो एकड़ में लगे मूँग की फसल में हूई नुकसान की भरपाई हो सके।
No comments:
Post a Comment