पुलिस की गिरफ्त में मोटरसाइकिल चोर
*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर खतौली से राजीव शर्मा की रिपोर्ट,
मुजफ्फरनगर खतौली : मुज़फ्फरनगर खतौली थाना प्रभारी यशपाल सिंह के नेतृत्व में एस आई रविंदर सिंह परिहार व एस आई नितिन कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा अलकनंदा नगर पटरी पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थे।
उसी समय चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जिस पर पुलिस टीम ने चारों ओर से घेरकर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार को धर दबोचा और उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सादाब पुत्र दिलशाद निवासी जैन नगर खतौली बताया।
वही खतौली पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आठ मोटरसाइकिले भी बरामद की हैं। बता दे कि शातिर वाहन चोर सादाब ने यह अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की थी। इन बरामद की गयी मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है इसके साथ ही खतौली पुलिस ने शादाब से एक तमंचा, 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व खोखा भी बरामद किया है।
खतौली पुलिस की माने तो शातिर वाहन चोर शादाब ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली गाजियाबाद व अन्य जिलों से वाहन चोरी कर घटनाओं को अंजाम देता था। देखा जाए तो यह खतौली पुलिस की यह बड़ी सफलता है और इस वाहन चोर के पकड़े जाने से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में अंकुश भी लगेगा।
No comments:
Post a Comment