ट्यूशन पढाने वाले शिक्षक का पुत्र पहले प्रयास में बना दारोगा, परिजनों में खुशी, सिपाही की नौकरी छोड़ कर पांच वर्षो से घर पर रहकर कर रहे थे तैयारी - City Channel

Breaking

Sunday, June 20, 2021

ट्यूशन पढाने वाले शिक्षक का पुत्र पहले प्रयास में बना दारोगा, परिजनों में खुशी, सिपाही की नौकरी छोड़ कर पांच वर्षो से घर पर रहकर कर रहे थे तैयारी

                

*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,


जमुई : कौन कहता है कि आसमां में हो नहीं सकता सुराख़ एक पत्थर तो तबियत से उछालो मेरे यारों इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखलाया है अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव निवासी सत्यनारायण यादव का बेटा विकास कुमार ने अपने प्रथम प्रयास में ही सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने में सफलता प्राप्त किया है। विकास दसवीं बोर्ड अपने प्रखंड क्षेत्र के +2 जनता उच्च  विद्यालय अलीगंज से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

 


वही इंटर  व स्नातक नवादा से किया है। वर्तमान में वह अपने पिता के साथ गांव में कोचिंग चलाने में मदद के साथ-साथ अपने प्रतियोगिता की तैयारी में पुरी निष्ठा व ईमानदारी से लगे थे। इसके पूर्व में विकास बिहार पुलिस मे सफलता पाकर कुछ दिन नौकरी करने के बाद छोड़ कर घर पर रहकर ही तैयारी कर रहा था।  प्रतिकूल परिस्थितियों में भी नहीं हारने वाले विकास ने कहा कि अब जाकर उनके पिता का सपना पूरा हुआ है। 



विकास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता दादा व चाचा और मार्ग दर्शक गुरूजनों को देते हुए कहा कि सब श्रेय उन्हीं लोगों को जाता है।जो आज हमने मुकाम हासिल किया है। उनकी सफलता से पुरा परिवार और सगे सम्बन्धी झुम उठे हैं। विकास ने पुलिस अवर निरीक्षक पद पर सफलता हासिल कर परिजनों के साथ-साथ प्रखंड का भी नाम रौशन किया है। विकास ने बताया कि अभी उनका लक्ष्य और भी आगे है। आगामी प्रतियोगी परीक्षा के प्रतिभागियों के लिए उन्होंने कहा कि लक्ष्य पर नजर रखें इससे ङिगे नहीं और परिश्रम में कटौती न करें, यह सफलता का मुल मंत्र है। इनके सफलता पर अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा, जिप प्रत्याशी शीलू देवी, जवाहर यादव ,नगीना चन्द्रवंशी ङाॅ० दिनेश कुमार, परमेश्वर यादव के अलावे कई लोगों ने बधाई दी है।



No comments:

Post a Comment

Pages