*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ राकेश कुमार की रिपोर्ट,
जमुई : साईकिल यात्रा एक विचार मंच की प्रत्येक रविवार की निर्धारित यात्रा के 285 यात्रा के क्रम में रविवार को जमुई प्रखंड परिसर से चलकर एक दर्जन सदस्यो का समूह तरी दबिल ग्राम पहुंची। वहीं सवेरे से हो रही भारी बरसात होने के बावजूद सदस्यो का हौसला नही टूटा और अपने इस निरंतर अभियान को कायम रखा। इस अवसर पर उक्त गाँव मे 40 पौधा रोपण किया गया।
सदस्य अभिषेक आनंद ने बताया कि पर्यावरण बचाना ही एक मात्र संकल्प होना चाहिए हमारा जीवन पर्यावरण से सुरक्षित रह सकता है, इस मानसून में हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए ताकि हम सुरक्षित जीवन जी सकें।
मौके पर उपस्थित ग्रामीण रामलखन सिंह द्वारा बताया गया कि पर्यावरण तब बेहतर हो सकता है, जब हम इस पर सहयोग करें। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आधुनिक समय के बच्चे इस पर ध्यान ही नही देते है, जबकि जरूरत है अपने पूर्वजों की तरह हमें भी इसे सहेज ने का कार्य करें, तभी हम सुरक्षित रह सकते है।
इस अवसर पर संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, शेषनाथ राय, अभिषेक आनंद, सिंटू कुमार तथा शरद कुमार सहित ग्रामीण आर्या, मंटू कुमार, राहुल कुमार, धीरज कुमार, रामजी सिंह, सिंटू कुमार, अमित कुमार, केदार जी लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment