कृष्णपट्टी मुहल्ला में करंट लगने से गाय की हुई मौत,बाल-बाल बचे लोग, पानी जमा होने से पूरी गली में दौड़ा करंट - City Channel

Breaking

Sunday, June 20, 2021

कृष्णपट्टी मुहल्ला में करंट लगने से गाय की हुई मौत,बाल-बाल बचे लोग, पानी जमा होने से पूरी गली में दौड़ा करंट

 

*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट,  

जमुई : शहर के कृष्णपट्टी मुहल्ला में रविवार को सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के बीच एक घर के दीवार में करंट आ गया और फिर पूरे गली में जमे पानी मे करंट दौड़ गई, जिससे धर्मजीत सिंह की एक गाय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी व्यक्ति का गुजरना इस गली से नहीं हुआ, जिससे बड़ी हादसा टल गई।


 


हालांकि गाय की मौत के बाद स्थानीय लोग एलर्ट हो गए और सभी को इस रास्ते से गुजरने से रोक दिया। उसके बाद विधुत विभाग को फोन कर बिजली कटवाई गई। स्थानीय लोगों ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही गाय की मौत के बाद मुआवजा देने की मांग की है। आपको बता दें कि दीवार के बगल में सरकारी बिजली पोल गाड़ा हुआ है।



किसी तरह बिजली पोल में करंट आ गई जिससे दीवार के साथ साथ पानी से भरे पूरी गली में करंट प्रवाहित हो गई। गौरतलब हो कि यह गली कृष्णपट्टी मुहल्ला वार्ड संख्या 19 और महिसौड़ी मुहल्ला वार्ड संख्या 12 का बॉर्डर है। वार्ड संख्या 12 और 19 कि लड़ाई में अबतक इस गली में न नाले का निर्माण किया गया और न ही पक्की सड़क बनी है जिस वजह से अमूमन थोड़ी बारिश में जलजमाव उत्पन्न हो जाता है, जिसका खामियाजा मोहल्ले वासियों को भुगतना पड़ता है।



No comments:

Post a Comment

Pages