जमुई जिला में दो दिवसीय मेगा वैक्सिनेशन कैम्प 21 से - City Channel

Breaking

Sunday, June 20, 2021

जमुई जिला में दो दिवसीय मेगा वैक्सिनेशन कैम्प 21 से


अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी जमुई

◆दो दिनों में 18+ के 26 हजार लोगों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य।

◆टीकाकरण के लिए 100 से अधिक केंद्रो का गठन।

◆13 टीका एक्सप्रेस भी महाअभियान में दिखाएगा दम।

◆कैम्प हेतु पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध।

◆जान बचाने के लिए टीका लेना अनिवार्य : डीएम।


*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार 

जमुई : जमुई जिला में कोरोना महामारी के खिलाफ मेगा वैक्सिनेशन कैम्प 21 जून से शुरू हो रहा है। टीकाकरण का यह महाअभियान 22 जून तक चलेगा। दो दिवसीय महाअभियान के दरम्यान जिले के 18+ के कुल 26 हजार लोगों को वैक्सीन देकर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मेगा वैक्सिनेशन कैम्प को सफल बनाने की तैयारी जारी है।



 जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि 18+ से सम्बंधित जिलावासी जान बचाने के लिए कोरोना रोधी टीका जरूर लें और स्वयं सुरक्षित रहने के साथ देश को महामारी मुक्त करने में सहयोग दें। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देश पर जमुई जिला में 21 और 22 जून को कोरोना की रोकथाम और इससे बचाव के लिए मेगा वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

श्री सिंह ने मेगा वैक्सिनेशन कैम्प की चर्चा करते हुए कहा कि निर्धारित दो दिनों में जमुई जिला के 18+ के 26 हजार लोगों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने महाअभियान की सफलता के लिए 100 से अधिक वैक्सिनेशन सेंटर बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि तय मुकाम को हासिल करने हेतु 13 टीका एक्सप्रेस भी अपना दम दिखाएंगे।



    जिलाधिकारी श्री सिंह ने मेगा वैक्सिनेशन कैम्प को अक्षरशः सफल बनाने के लिए प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक वांछित तैयारी किए जाने की बात बताते हुए कहा कि हर वर्ग और व्यवसाय के हिसाब से लोगों का टारगेट ग्रुप बनाया जा रहा है। महाभियान की शुरुआत के साथ ही जिले भर में बेहद सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को इसके दायरे  लाया जाएगा।

डीएम श्री सिंह ने कहा कि टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए सिलसिलेवार ढंग से कदम उठाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि जिला में 16 जून को 10 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। टीकाकरण के एक दिवसीय महाअभियान के जरिए जिला ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया और इसी तर्ज पर अब दो दिवसीय अभियान चलाकर एक नई इबारत लिखने की तैयारी में है। उन्होंने दिसंबर 2021 तक जिला के अधिकांश लोगों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य तय किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि 18+ के जिलावासी महाभियान का हिस्सा बनें और वैक्सीन लगाकर मेगा वैक्सिनेशन कैम्प को सफल बनाएं।


      जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि मेगा वैक्सिनेशन कैम्प को सफल बनाने के लिए जिला में सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान में जीविका की दीदी , शिक्षक - शिक्षिका एवं स्वास्थ्यकर्मियों के शामिल रहने की बात - बताते हुए कहा कि सम्बंधित जन अफवाह एवं भ्रांति से बचें और पूरे भरोसे के साथ टीका लेकर जिला को कोरोना मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएं।

     सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने कहा कि मेगा वैक्सिनेशन कैम्प की सफलता के लिए चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की टीम मुकम्मल तैयारी के लिए मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। उन्होंने 18+ के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे बेझिझक टीका लें और महाअभियान को सफल बनावें।


No comments:

Post a Comment

Pages