बाबा रामदेव के विरोध में आईएमए का सांकेतिक ओपीडी बंद सफल, आपातकालीन कक्ष में हुआ मरीजों का इलाज - City Channel

Breaking

Friday, June 18, 2021

बाबा रामदेव के विरोध में आईएमए का सांकेतिक ओपीडी बंद सफल, आपातकालीन कक्ष में हुआ मरीजों का इलाज

सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में इलाज करते चिकित्सक, बंद ओपीडी कक्ष, पट्टी बांधकर विरोध जताते आईएमए सदस्य


*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट, 

जमुई : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बाबा रामदेव के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थानीय शाखा का सांकेतिक ओपीडी बंद सफल रहा। इलाज कराने को आए मरीज के चिकित्सा अस्पताल स्थित आपातकालीन कक्ष में किया गया। जानकारी देते हुए एसोसिएशन सचिव डॉ सूर्यनंदन सिंह ने बताया कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति एवं संक्रमण काल में मरीजों के इलाज के दौरान शहीद हुए चिकित्सक के खिलाफ बाबा रामदेव के द्वारा अमर्यादित टिप्पणी किया गया, जो कहीं से न्याय संगत नहीं है। कोरोना वॉरियर्स  बने ऐसे चिकित्सक दूसरों की जान बचाने के क्रम में अपनी जान गंवा दी।



ऐसे में उनके द्वारा अमर्यादित टिप्पणी कर भावना को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया। इसे लेकर देशव्यापी विरोध भी हुआ। हम लोग इसके पूर्व काली पट्टी लगाकर भी काम किया।सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ओपीडी बंद के लिए केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आईएमए सदस्यों ने उक्त समय तक अपने अपने क्लीनिक में ओपीडी सेवा बंद रख सदर अस्पताल में एकजुट रहे। सभी चिकित्सक ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश की प्रतिबद्धता जाहिर किया। आईएमए सदस्यों ने  स्टॉप अटैक ऑन डॉक्टर की पट्टी भी बांध रखी थी। सदर अस्पताल में ओपीडी चिकित्सा को लेकर आए दूरदराज के मरीजों का अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में इलाज किया गया। किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हुआ।



ओपीडी के 25 मरीज का हुआ इमरजेंसी में इलाज आईएम सदस्य द्वारा चार घंटे के लिए ओपीडी सेवा बहिष्कार करने से पूर्व में पंजीकृत मरीज का इलाज आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में किया गया। सदर अस्पताल में ऐसे मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सक डा. देवेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या कम रहती है। 25 मरीज का पंजीकरण हो चुका था। जिनका इलाज आपातकालीन कक्ष में किया गया। बंद के दौरान आईएमए सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल उपाधीक्षक सह सिविल सर्जन के प्रभार में रहे डॉ० नौशाद अहमद को  एक ज्ञापन भी सौंपा। वरीय सदस्य डॉ ललित कुमार सिंह ने बताया कि इसे लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक मेल भी भेजा जाएगा। मौके पर डॉ० अनिल प्रसाद सिंह, डॉ० नरेंद्र कुमार, डॉ० अजय कुमार, डॉ शालिनी सिंह, डॉ श्वेता सिंह, डॉ० विशाल आनंद, डॉ० संजय गुप्ता, डॉ० ओम भगत, डॉ० अभिषेक कुमार, डॉ० नेहा सिंह, डॉ० सुमन कुमार, डॉ० अरुण बरनवाल, डॉ० सुरेश कुणाल सहित सभी आईएमए सदस्य उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment

Pages