👉21 जून को आयोजित होगा टीकाकरण का दूसरा महाअभियान।
👉वैक्सिनेशन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है खास इंतजाम।
*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार
जमुई : जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिलावासियों में टीकाकरण के प्रति देखी जा रही उत्सुकता एवं 16 जून को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जमुई जिला में पुनः 21 जून को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि कोरोना की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने 18+ के हर नागरिकों से कोरोना रोधी टीका लिए जाने की अपील करते हुए कहा कि जिलावासियों में वैक्सिनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ी है। अब लोग उत्साह के साथ टीका लेने लगे हैं , जो देश हित में लाभकारी है। श्री सिंह ने बीते 16 जून को जिला में विशेष टीकाकरण अभियान चलाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि 13 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 10662 लोगों ने वैक्सीन लिया जो उत्साहवर्धक है। उन्होंने इसी तर्ज पर पुनः 21 जून को जिला में मेगा वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी सफलता के लिए शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में सभी जरूरी तैयारी पूरी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण की संख्या में कमी और टीकाकरण के बाद लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि को देखते हुए आमजनों में वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ा है। डीएम श्री सिंह ने मेगा वैक्सिनेशन कैम्प को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग अबतक टीका नहीं ले सके हैं , वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से वैक्सीन ले लें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी होने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि जिलावासी इसे हल्के में न लें। उन्होंने महामारी से बचाव के लिए सजग और सतर्क रहने का संदेश देते हुए कहा कि मास्क , सामाजिक दूरी , सैनिटाइजर आदि का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें और स्वयं सुरक्षित रहने के साथ दूसरों को असहज होने से बचाएं। उन्होंने 21 जून को मेगा वैक्सिनेशन कैम्प को शत - प्रतिशत सफल बनाने की अपील की।
No comments:
Post a Comment