चिराग करेंगे पिता के जन्मदिन पर 'आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत, इसके साथ ही होगा पूर्ण बिहार का दौरा - City Channel

Breaking

Sunday, June 20, 2021

चिराग करेंगे पिता के जन्मदिन पर 'आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत, इसके साथ ही होगा पूर्ण बिहार का दौरा

 


*Wash 
Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली 

सूत्रों के हवाले से :  चिराग पासवान अपने चाचा पशुपती पारस की वजह से लोक जनशक्ति में हुए बगावत का सामना कर रहे चिराग अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान के जन्मदिन 5 जुलाई से पूरे बिहार में आशीर्वाद यात्रा निकालने का फैसला लिया है।



 वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि चिराग पासवान बिहार के प्रत्येक जिले में जाकर जनसमर्थन जुटाएंगे। यह भी बताते चलें कि चिराग के पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर को ही माना जाता है इसलिए चिराग पासवान ने अपनी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत को लेकर हाजीपुर को ही अपना प्रथम स्थान चुना है। जबकि यह भी बता दें कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस हाजीपुर से सांसद है इसलिए चिराग ने अपने चाचा को उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में चुनौती देने का फैसला लिया है।



चिराग पासवान की नीति के अनुसार आशीर्वाद यात्रा बिहार के सभी जिलों में जायेगी इसके बाद आशीर्वाद यात्रा के पूर्ण होने के बाद पार्टी द्वारा राष्ट्रीय परिषद की बैठक करेगी, जिसमें चिराग़ पासवान के गुट अपनी आगे की रणनीति तय करेगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग गुट की बैठक आयोजित की गयी जहाँ से उक्त बैठक में चिराग पासवान ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। 



लोक जनशक्ति पार्टी में चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस ने अपने अपने गुट बना लिए हैं और दोनों अपने अपने गुट को असली लोक जनशक्ति पार्टी बता रहे हैं। फिलहाल मामला चुनाव आयोग के सामने है और चुनाव आयोग ही तय करेगा कि कौन सा गुट असली लोक जनशक्ति पार्टी है। 



No comments:

Post a Comment

Pages