साहेबगंज के 700 घरों में घुसा पानी गंडक के तिरहुत बांध में रिसाव शुरू - City Channel

Breaking

Sunday, June 20, 2021

साहेबगंज के 700 घरों में घुसा पानी गंडक के तिरहुत बांध में रिसाव शुरू




*Wash 
Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, साहेबगंज


गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 8 से.मी.  से ऊपर पहुंच जाने से साहेबगंज प्रखंड के रूप छपरा मलंग स्थान स्थित स्लुईस गेट के पास तिरहुत तटबंध में रिसाव शुरू हो गया। हालांकि विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। बूढ़ी गंडक से मोतीपुर प्रखंड की अंजना कोर्ट तथा मीनापुर प्रखंड की घोसौत पंचायत के वार्ड 13 में कटाव हो रहा है।

गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण साहेबगंज प्रखंड के हुस्सेपुर रत्ती पंचायत के हुस्सेपुर पचरुखिया गांव के 3 वार्ड के 700 घरों में गंडक का पानी प्रवेश कर गया है। वहीं, शहर के अखाड़ा घाट स्थित झीलनगर से लेकर लकड़ीढाई तक और आश्रम घाट तथा कर्पूरी नगर मुहल्ले के सड़क तथा घरों के चारों ओर तेजी से बूढ़ी गंडक का पानी फैल रहा है। मुजफ्फरपुर के रेवाघाट और गोपालगंज के डुमरिया घाट में गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। दूसरी तरफ बागमती, पुनपुन, अधवारा, महानंदा, घाघरा और कोसी के जलस्तर में भी वृद्धि जारी है। गंगा पटना, मुंगेर, भागलपुर में सभी स्थानों पर बढ़ रही है।



No comments:

Post a Comment

Pages