शपथ लेते दूल्हा-दुल्हन
👉जमुई जिले अंतर्गत अलीगंज बाजार के युवक चंद्रदेव विश्वकर्मा ने वैशाली जिले के सिरसाराम राय (लालगंज) गांव की युवती प्रिया शर्मा से बिना दहेज की रचाई शादी।
*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,
जमुई : ऐसे तो प्रेम विवाह और दहेज मुक्त या बड़े-बड़े स्टार होटलों में भव्य समारोह के साथ बार बालाओ के डान्स व डीजे की धुन व करकस आवाज व बारात की लंबी-लंबी काफिला के साथ शादी करने की बात सुने होंगे, लेकिन जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार निवासी पंचदेव विश्वकर्मा के पुञ चंद्रदेव विश्वकर्मा और वैशाली जिले के सिरसाराम राय( लालगंज) गांव के डा राजेन्द्र शर्मा की पुञी प्रिया शर्मा के साथ बिना दहेज के वर वधु पक्ष के परिजनों के मौजूदगी में सादे समारोह में बाबा साहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर के तैलीय चिञ को साक्षी मानकर उनके द्वारा देश के लिए बनायी गयी संविधान की प्रस्तावना पढकर विधिवत शादी रचाई और शपथ पञ पर वर- वधु के साथ दोनो पक्षों के परिजनों ने संकल्प लेकर अपना-अपना हस्ताक्षर बनाया।
लड़का के पिता पंचदेव विश्वकर्मा ने बताया कि अपने पुञ को दहेज मुक्त शादी कर बाबा साहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने जो हम लोगों को आवाज देने का काम किया है। आज हमलोगों को उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर अपने जीवन में उतारने और संवारने की जरूरत है।
तभी बाबा साहब का सपना साकार हो सकता है। बता दें कि इस शादी समारोह की चर्चा वर पक्ष व वधु पक्ष इलाके में जोरो पर किया जा रहा है। शादी में दूल्हे के फूफा ने संविधान की प्रस्तावना पढकर सुनाया जिसको वर व वधु ने भी पढकर संकल्प लेते हुए बाबा साहब के चिञ के समक्ष परिणय सूञ में बंधे।
No comments:
Post a Comment