देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणो की भी प्रवाह नहीं की वीरागणा झांसी की रानी, अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे : शशिशेखर - City Channel

Breaking

Friday, June 18, 2021

देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणो की भी प्रवाह नहीं की वीरागणा झांसी की रानी, अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे : शशिशेखर



*Wash 
Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट, 


जमुई : अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में बीरागंणा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस मनाई गई। सर्व प्रथम लोगों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि खुब लडी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी। वे अंग्रेजों के हाथ देश को गुलाम देख नहीं सकती थी और खुद महिला होकर तलवार की बदौलत अंग्रेजों के बंदूकों की शोर को भी ठंडा कर दी थी।



अंग्रेजों के ग्वालियर में छक्के छुड़ा दिए थे।और सन 18 जून 1858 के जंग में कड़ी संघर्ष में दो हफ्ते घिरी होने के बाद अंग्रेजों के पानी उतार दी थी।और इसी दिन देश के खातिर अपना बलिदान दे डाली। महेश सिंह राणा ने कहा कि लक्ष्मीबाई अपने मातृभूमि के लिए अपनी प्राणो की आहुति तक दे दी।आज हमलोग उनकी अदभुत साहस और क्षमता,वीरता को नमन कर हृदय की गहराइयों से नमन करते हैं। प्रो आनंदलाल पाठक ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अपने प्राणो की आहुति देकर गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में अहम् योगदान दी है। जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है।


पूर्व जिप प्रत्याशी शीलू देवी ने कहा कि लक्ष्मीबाई महारानी होकर खुद मैदान में कूदकर अंग्रेजों को सबक सिखाई और देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देकर एक अमर गाथा लिखी है। कांग्रेस किसान सेल के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरुजी ने कहा कि उनकी वीरता की जितना भी प्रशंसा की जाय वह कम है। देश के लिए अपने प्राणों तक नयौछावर कर दी। मौके पर धर्मेन्द्र कुशवाहा, डॉ० दिनेश कुमार, परमेश्वर यादव, प्रो० आनंद लाल पाठक, अशोक कुमार,नगीना चंद्रवंशी, अध्यक्ष मकेश्वर यादव, अवधेश यादव,सुलेखा देवी, महेश कुमार के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Pages